उत्तर प्रदेश : कल कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान भवन परिसर में करेंगे ध्वजारोहण
लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी संगठन अलकायदा समर्थित आतंकवादियों का समूह लखनऊ समेत यूपी के कई बड़े शहरों में सीरियल ब्लास्ट की धमकी दे चुका है। ऐसे में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ विधानभवन परिसर में झंडारोहण कार्यक्रम करेंगे। उत्तर प्रदेश में देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े त्योहार के रूप में मनाया जाएगा।
रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश की स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर विधान भवन परिसर में ध्वाजारोहण करेंगे। आतंकी संगठन अलकायदा के समर्थित आतंकियों के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश में सीरियल ब्लास्ट की धमकी के चलते लखनऊ समेत प्रदेश के सभी बड़े छोटे शहरों में सुरक्षा व्यवस्था के बहुत कड़े इंतजाम किए हैं।
सीआईएसएफ के कड़े सुरक्षा घेरे में लखनऊ एयरपोर्ट को रखा गया है। चप्पे-चप्पे पर यहां पर जवान तैनात किए गए हैं। एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की कड़ाई से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीजीपी मुकुल गोयल ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी को बहुत सतर्क रहने के निर्देश दिए है। डीजीपी मुकुल गोयल ने निर्देश दिया है कि ड्रोन, ग्लाइडर और मानव रहित विमान पर विशेष रूप से नजर रखी जाए। हर वाहनों की चेकिंग को लेकर सभी चेक पोस्टों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।
इसके साथ ही रेलवे, मेट्रो, बस स्टेशन, मॉल पर पुलिस की ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए है। सभी होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं की निरंतर चेकिंग करने को कहा गया है।