TrendingUttar Pradesh
Uttar Pradesh : बाबरी विध्वंस की बरसी आज, इलाके में बढाई गयी सुरक्षा मथुरा पुलिस अलर्ट पर ..
मथुरा : बाबरी विध्वंस की बरसी के मद्देनजर मथुरा में पुलिस को अलर्ट किया गया है। पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बाबरी विध्वंस की बरसी पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने एलान किया था कि, शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक करेंगे और हनुमान चालीसा का पाठ होगा।
ये भी पढ़े :- संसद के शीतसत्र के पहले सर्वदलीय बैठक आज, विभिन्न दलों के नेता होंगे शामिल
अखिल भारत हिंदू महासभा के इस एलान के बाद पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस ने शाही मस्जिद के रास्तों को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया है। इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तेनाती की गई है। पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर गाड़ियों को चेक कर रही है। वहीं हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ये कार्यकर्ता लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने जा रहे थे।