Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश : नवनियुक्त DGP मुकुल गोयल के घर लगा बधाई देने वालों का जमावड़ा

यूपी के नए DGP आईपीएस मुकुल गोयल मूल रूप से शामली व हाल में भरतिया कॉलोनी निवासी को

उत्तर प्रदेश पुलिस का मुखिया बनाए जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।

खास बात यह कि बुधवार को डीजीपी बनाए जाने वाले दिन ही UP पुलिस के मुखिया के पिता

महेंद्र कुमार गोयल की पुण्यतिथि भी थी।

बुधवार सुबह पिता की पुण्यतिथि पर उनके घर हवन-पूजन कर उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की गई।

शामली जनपद के रहने वाले महेंद्र कुमार गोयल के बड़े पुत्र मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस हैं।

इससे पहले यूपी के ADG लॉ एंड ऑर्डर का महत्वपूर्ण पद भी संभाल चुके

मुकुल गोयल वर्तमान में डीजी बीएसएफ पद पर थे।

IPS मुकुल गोयल के पिता महेंद्र कुमार गोयल व उनकी माताजी हेमलता गोयल ने करीब 25 साल पूर्व शहर के

भरतिया कॉलोनी में आवास बनाकर यहां रहना शुरू कर दिया था। इस दौरान आईपीएस मुकुल गोयल भी यहां आते रहे,

लेकिन कॉलोनीवासियों ने कभी नहीं सोचा कि एक दिन वे UP पुलिस के मुखिया के पद पर भी आसीन होंगे।

भरतिया कॉलोनी में रहते थे मुकुल गोयल

भरतिया कॉलोनी में रहते हुए ही मुकुल गोयल के पिता महेंद्र गोयल का छह साल पूर्व 30 जून को ही निधन हो गया था। बुधवार को ही उनके पिता महेंद्र कुमार गोयल की पुण्यतिथि थीं, जिसके लिए सुबह-सवेरे आवास पर हवन-यज्ञ किया गया।

इसके बाद मां हेमलता गोयल, फूफेरे भाई व समाजसेवी राहुल गोयल व अन्य परिजनों ने महेंद्र गोयल के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रभु से उनकी आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद ब्राह्मणों को भोजन कराया गया। यह भी अजब संयोग रहा कि या यूं कहें कि पिता का आशीर्वाद रहा कि उनकी पुण्यतिथि के दिन ही आईपीएस मुकुल गोयल को प्रदेश पुलिस का मुखिया चुना गया।

DGP मुकुल गोयल के भरतिया कॉलोनी स्थित आवास पर बुधवार शाम जैसे ही उनकी नियुक्ति की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली, उनके घर पर मां हेमलता गोयल को बधाई देने वालों का तांता लग गया। रिश्तेदार समेत आसपास के लोगों ने उनकी मां को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी।

वहीं, स्थानीय नई मंडी थाना पुलिस भी उनके आवास पर पहुंची और आवास पर रहने वाली DGP की बुजुर्ग मां की सुरक्षा संबंधी कार्रवाई पूरी की। घर में पिछले सात साल से रहकर डीजीपी मुकुल गोयल की मां की सेवा करने वाले गांव सिखेडा निवासी केयर टेकर पंकज को भी पुलिस ने सुरक्षा संबंधी जरूरी जानकारियां दीं।

ये भी पढ़े:- Corona: 24 घंटे में कोरोना के 177 नए संक्रमित मिले, तीन मरीजों की मौत

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: