गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग करने से बदल जाएगी आपकी त्वचा, आस-पड़ोसी भी जानना चाहेंगे आपकी खूबसूरती की वजह
गर्मियों में सबसे ज्यादा अगर फायदेमंद फेस पैक है तो वो है मुल्तानी मिट्टी जी हां, ये आज से नहीं बल्कि 100 सालों से लोग इसी मिट्टी का इस्तेमाल करते आए हैं। ये मिट्टी ना केवल आपके निखार को बढ़ाएगी बल्कि आपकी टैनिंग, दाग, धब्बों को भी अलविदा कह देगी। ये एक ऐसी प्राकृतिक मिट्टी है जो बिना किसी मिलावट और केमिकल के आपकी स्किन और टाइट, फिट और प्रेश बनाती है। वहीं अगर हम इस मिट्टी में कुछ अन्य चीजें भी मिला लेंगे तो आपकी स्किन चार गुना ज्यादा ग्लो करेगी।
मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं नींबू का रस
सबसे पहले आपको मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाना है। उसके बाद इसमें नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इसे फेस पर लगाएं 15 से 20 मिनट बाद जब मिट्टी चेहरे पर सूख जाए तो इसे ताजा पानी से धो दें। ये मिट्टी आपके स्किन में जमें तेल और गंदगी को सोख लेती है। वहीं विटामिन सी आपके चेहरे को ग्लोइंग बना देता है।
मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं नीम पाउडर
नीम में कई एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो आपके फेस पर से मुंहासे और गंदगी को दूर करने में सबसे ज्यादा मददगार होते हैं। आप एक चम्मच मुलतानी मिट्टी में नीम का पाउडर को मिला कर लगा लें, इसके साथ ही आप इसमें शहद भी मिक्स करें। इससे फेस भी क्लीन रहेगा और सूखेगा भी नहीं।
मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं आंवले का पाउडर
मुल्तानी मिट्टी में तो वैसे ही बहुत गुण होते हैं इसके साथ ही इसमें आंवले के पाउडर को भी मिला लें. आंवले में विटामिन सी के अलावा एंटीऑक्सीडेंट के भी गुण पाए जाते हैं. इस पूरे पैक को लगाने के 20 मिनट बाद इसे धो दें, रिजल्ट जल्द ही आपको मिलेगा।