
छुपकर करती थी स्मैक की सप्लाई, पुलिस ने छापे के बाद किया गिरफ्तार
उत्तराखंड की सिडकुल पुलिस छापेमारी में भारी मात्रा में मिला स्मैक। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद सिडकुल पुलिस ने रावली महदूद में छापा मारा
रुड़की । उत्तराखंड की सिडकुल पुलिस छापेमारी में भारी मात्रा में मिला स्मैक। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद सिडकुल पुलिस ने रावली महदूद में छापा मारा । जिसके बाद वहां स्मैक की सप्लाई करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार की गई महिला अपराधी पर पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट से सीधा हवालात में भेज दिया है। बीते शुक्रवार को एक मुखबिर के जरिये सिडकुल पुलिस को जानकारी मिली कि एक महिला घर में स्मैक का कारोबार कर रही हैं ।
यह भी पढ़ें – आनलाइन लीक हुआ सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन का यह लुक
सिडकुल पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त जानकारी के मुताबित शुक्रवार की रात को महिला के घर पर छापा मारा। पुलिस के घर पहुंचते ही महिला ने अपने घर से भागने का प्रयास किया , लेकिन पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम सोनिया देवी पत्नी राजा उर्फ पिंकू निवासी रावली अहमद बताया है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि सोनिया के पास से 6.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट से जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें – भाजपा का मतदाता सूची संवर्धन अभियान आज से शुरू …
रुड़की में मिले कोरोना मरीज
रुड़की और भगवानपुर में दो नए कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। वहीं दोनों के आसपास रहने वाले लोगों में डर का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को भी घर पर रहने की सलाह दी है। साथ ही उनके सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है। रुड़की और ग्रामीण इलाकों में जहां कोरोना के मरीज मिले, वहीं डेंगू का प्रकोप जारी है।
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने की बुधना विकास कार्यो को लेकर बैठक