शैम्पू की जगह एलोवेरा का करें प्रयोग , बालों इन समस्याओं से मिलेगा निजात
गर्मियां शुरू हो गई हैं और ऐसे में कैमिकल, प्रदूषण, रूखे बाल, तनाव से आपके बाल गिरने लगते हैं और बालों की शाइन भी चली जाती है। वहीं गर्मियों में तेज धूप आपके बालों को सफेद कर देता है और स्कैल्प में आने वाले पसीने से आपके बाल चिपचिपे हो जाते हैं।
इन सभी के बाद बाल टूटने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है बालों को प्रोटीन और सभी जरूर चीजें दें जिसकी उन्हें जरूरत है। इसलिए गर्मियों में एलोवेरा का चयन जरूर करें क्योंकि एलोवेरा आपके बालों को सिल्की, शाइन बना देता है। ये आपके बालों तो टूटने से बचाता है। इसके अलावा भी एलोवेरा में कई गुण पाए जाते हैं तो बिना देर किए जानते हैं की कैसे बनाएं एलोवेरी शैंपू।
ऐसे बनाएं शैंपू
-एलोवेरा शैंपू बनाने के लिए पैन को गर्म करें पानी और साबुन डाल दें।
-जब दोनों गलने लगें तो एलोवेरा से जेल निकाल लें और पैन में डाल दें।
-इसके बाद इसमें विटामिन ई का कैप्शूल और जोजोबा ऑयल डाल दें।
-इस सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
-इसके बाद इसे बोतल में भर लें और हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें।
क्या होते हैं फायदे
इससे आपके बाल पहले से भी ज्यादा शॉफ्ट हो जाते हैं।
एलोवेरा शैंपू से आपके बाल गिरने बंद हो जाता है।