अमेरिकी सांसद को सता रहा तालिबान का डर, राख ना कर दे दूतावास
अफगानिस्तान के हालातों से पूरी दुनिया वाकिफ है, जो दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। लेकिन किसी भी अन्य देश ने किसी भी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया है। वहीं अमेरिकी सांसद मिच मैककॉनेल ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से अपील की है। अमेरिकी सांसद को डर है कि तालिबान अमेरिकी दूतावास को जलाकर राख कर देगा।
मिच मैककॉनेल ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार को 31 अगस्त के बाद भी हवाई हमलों के जरिए मदद करते रहें। क्योंकि यदि हम ऐसा नहीं करते हैं तो फिर अलकायदा और तालिबान काबुल पर भी कब्जा जमा लेंगे और हमारे दूतावास को फूंक देंगे। ऐसे ही हालात रहे तो जल्दी ही काबुल पर कब्जा करके तालिबान हमारे दूतावास को जला देंगे। इस तरह से 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकी हमले की 20वीं बरसी मनाएंगे।
मिच मैककॉनेल ने आगे कहा कि यदि हम तालिबान और अलकायदा को अफगानिस्तान पर कब्जा करने देते हैं तो फिर वे पूरी दुनिया में जिहादी मूवमेंट शुरू करेंगे। इससे इराक और सीरिया में बीते सालों में इस्लामिक स्टेट का आतंक एक बार फिर से एक्शन में आ जाएगा। हाल ही में जो बाइडेन ने बयान दिया था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं को वापस बुलाए जाने के फैसले पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है। बाइडेन ने अफगानी नेताओं से ही अपील की थी कि वे एकजुट हों क्योंकि यह लड़ाई उनकी और उनके देश की है।