
पैपराजी के साथ दिखीं उर्फी जावेद, फैन्स बोले- ये शरमाती भी है…
ऑरेंज कलर के वनपीस में देखा गया। इस दौरान वे पैपराजी के साथ मस्ती करती भी दिखाई दी थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन स्टाइल को लेकर आए दिनों सुर्खियों में रहती हैं। बच्चे से लेकर बड़ा तक सभी उनके फैशन सेंस का दीवाना हो गया है। हाल ही में वे देसी लुक में दिखाई दीं। पिंंक रंग के सूट में पाशा लगाए उर्फी का लुक देखने लायक था। फैन्स ने तो उनके लुक की जमकर तारीफ की। वहीं देर शाम को उर्फी को टाउन में दिखा गया। जहां वे ऑरेंज कलर के वनपीस में देखा गया। इस दौरान वे पैपराजी के साथ मस्ती करती भी दिखाई दी थीं।
वे पैपराजी से कहती हैं कि मैं तो ठीक हूं, लेकिन तुम लेट, यानी कि उर्फी (Urfi Javed) पैपराजी का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं। उनका ये क्यूट अंदाज देख फैन्स की कमेंट की लाइन लग गई थी। एक यूजर ने कहा ये शरमाती भी है तो वहीं दूसरे ने कहा नाइस लुक। बता दें कि सोशल मीडिया पर उनके दोनों ही वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं।