Urfi Javed ने महिला भाजपा नेता का उड़ाया मजाक, कही ये बात …
एंटरटेमेंट डेस्क : टेलीविजन एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने काम से ज्यादा अपने कपड़ों और अपने स्टेटमेंट्स की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और कई ऐसे बयान देती रहती हैं जो उनके लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर देते हैं। अब उर्फी फिर एक नई परेशानी से घिरने वाली हैं क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है कि जिससे बवाल होना तय है। बता दें कि उर्फी को हाल ही में उनके कपड़ों को लेकर एक महिला नेता ने चेक किया जिसके बाद से वो उनका मजाक उड़ाने लगी हैं। इस बार अभिनेत्री ने शायरी के जरिये उनका मजाक उड़ाना चाहा और मजाक- मजाक में कुछ ऐसा अश्लील बोल गईं कि सुनकर हर कोई हैरान गया।
Uorfi ki underwear me chhed hai ,
Chitra tai great hai ❤️❤️— Uorfi (@uorfi_) January 9, 2023
बता दें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में ट्विटर पर एक महिला नेता के खिलाफ आवाज उठाने के लिए शायरी का सहारा लिया। शायरी में उर्फी जो कह गईं वो हैरान करने वाला है। दरअसल, उर्फी ने शायरी में तुकबंदी बैठाने के लिए यह कहा कि उनकी अंडरवेयर में छेद है, उर्फी के इस स्टेटमेंट को सुनकर हर किसी के होश उड़ गए। गौरतलब है कि कुछ समय पहले बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने उर्फी के कपड़ों को लेकर काफी कुछ कहा था और उन्हें धमकी भी दी थी। इसके बाद से उर्फी चित्रा वाघ को सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि उर्फी की किसी के साथ झड़प हुई है, पहले भी कई बार उर्फी इन सब बातों का सामना कर चुकी हैं।