
नगर विकास मंत्री ने किया म्यूरल ‘मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं’ का शुंभारंभ
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के सामने जलभराव की समस्या ना हो इसके लिए नगर विकास मंत्री ने मौके का निरीक्षण किया तो
लखनऊ: लखनऊ वासियों को फोटोशूट कराने के लिए एक और जगह मिल गई है। विजयपथ स्थित 1090 चौराहे पर एक और फोटो सेशन का हिस्सा खुल गया। 1090 चौराहे पर लगाए गए हैं न्यूरल मुस्कुराइए आप लखनऊ का शुभारंभ हो गया है। इसमें भारत माता को तिरंगे के साथ दिखाया गया और साथ में विधान भवन की आकृति बनाई गई। 1090 चौराहा के मुख्य द्वार पर लगे म्यूरल का शुभारंभ नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया शुभारंभ के दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे म्यूरल शहर के अलग-अलग जगहों पर लगाए जाएंगे।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य चलाए जा रहे सात दिवसीय अभियान में लखनऊ पास हुआ है। उन्होंने कहा कि वह लखनऊ को एक मॉडल सिटी के रूप में देखना चाहते हैं। इस म्यूरल मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं के शुभारंभ के दौरान एक के शर्मा के साथ महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह अपर नगर आयुक्त अभय पांडे पंकज सिंह अभय पांडे राकेश यादव मुख्य अभियंता महेश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बारिश के बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के सामने जलभराव की समस्या ना हो इसके लिए नगर विकास मंत्री ने मौके का निरीक्षण किया तो 2 दिन पहले हुई बारिश में आ काफी जलभराव हो गया था।वही गोमती नगर विवेक खंड में अमृत योजना से निर्माणाधीन पाठ को देखा जहां शेष बचे कार्य को 15 दिन के अंदर पूरा किए जाने के निर्देश दिए।