![](/wp-content/uploads/2021/10/images-54.jpeg)
उपमुखिया पर बदमाशों ने किया हमला, 1 की मौत इतने हुए घायल
मधेपुरा। बिहार के जिले मधेपुरा में बीते शनिवार को देर शाम को कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उपमुखिया के पति और उनके समर्थकों को हमला कर दिया । बदमाशों ने उपमुखिया के पति और समर्थकों पर अचानक से गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें उपमुखिया के पति समेत कई लोग घायल हो गए।
इस हमले में उपमुखिया के पति गौतम यादव व उनके समर्थक बुरी तरह से जख़्मी हो गए है। वहीं उनके एक समर्थक के सिर में गोली लगने से मौकाए वारदात पर मौत हो गई है। घायलों को मधेपुरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
हमले में समर्थक की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक उपमुखिया के पति गौतम यादव अपने समर्थक मोहम्मद रहमान के घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी वहां एक बाइक आकर रुकी और बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । हमले के दौरान मोहम्मद रहमान के सिर में गोली लग गयी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । वही गौतम यादव और उनके अन्य समर्थक बुरी तरह से जख्मी हो गए।
अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस
वारदात के बाद इलाके में देर शाम से सन्ना पसरा है। घटना की जानकारी पाते ही मुरलीगंज थाना पुलिस ने मौकाए वारदात पर पहुंचकर पूरी घटना का जायज़ा लिया है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है। इस तरह से हमला की फिलहाल कोई वजह सामने नहीं आई है। लेकिन स्थानीय लोग इसे चुनावी रंजिश बता रहे है।