India Rise Special

UPGIS2023: समिट के चलते आज से तीन दिनों तक शहर के इन रास्तों पर लागू हुआ डायवर्जन

अमौसी एयरपोर्ट और शहीद पथ के रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 से लेकर 12 फरवरी तक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को पूरा कर लिया है। कार्यक्रम का आयोजन वृंदावन डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर किया जा रहा है। अब ऐसे में कार्यक्रम को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ये बदलाव 10 फरवरी की सुबह से लेकर कार्यक्रम के समाप्त होने तक लागू रहेगा। यातायात पुलिस ने इस दौरान शहीद पथ पर वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। लोगों से अपील की गई है कि दूसरे मार्गों का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक पहुंचें।
अमौसी एयरपोर्ट और शहीद पथ के रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध
अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट के अन्दर प्रतिबन्धित रहेगा । यह यातायात अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड से अमौसी कामर्शियल मोड़ से बांए होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।
वृन्दावन योजना सेक्टर-07 सी रेलवे अण्डर पास तिराहे (चिरैयाबाग) शहीद पथ अण्डरपास से सेक्टर-9ए, मामा तिराहा, ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चैराहे से सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात रेलवे अण्डर पास तिराहे से सेक्टर-8 वृन्दावन योजना तिराहा, अमेटी इण्टर नेशनल स्कूल के किनारे से उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डर पास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा।
वृन्दावन योजना सेक्टर-08 शहीद पथ अण्डरपास चौराहे से सेक्टर-10, सेक्टर-15 वृन्दावन योजना कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा । यह यातायात सेक्टर-08 वृन्दावन योजना शहीद पथ अण्डरपास चैराहा अमेटी इण्टर नेशनल स्कूल के सामने उतरेठिया शहीद पथ रेलवे क्रासिंग अण्डर पास से दाहिने उतरेठिया रेलवे स्टेशन रोड या तेलीबाग होकर अपने गंतव्य को जायेगा ।
वृन्दावन योजना सेक्टर-09 (मामा) तिराहा नहर रोड से से0 – 10 वृन्दावन योजना चौराहे की ओर सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा । यह यातायात से0 – 09 वृन्दावन योजना (मामा) तिराहा से चिरैयाबाग, तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहे से दाहिने कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।
वृन्दावन सेक्टर 09 (ऐलिड अपार्टमेन्ट डिजर्व) नहर तिराहे से से0-11, से0-12, से0-15 वृन्दावन योजना की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात वृन्दावन सेक्टर 09 (ऐलिड अपार्टमेन्ट डिजर्व) नहर तिराहे से चिरैयाबाग, तेलीबाग या ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चैराहे से दाहिने कालिन्दी पार्क मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: