![](/wp-content/uploads/2022/05/transfer-1493216760_835x547-1.jpg)
यूपी: फिर दौड़ी योगी की तबादला एक्सप्रेस,15 IPS अधिकारियों का तबादला
उत्तर प्रदेश नई तबादला मंजूरी मिलने के बाद योगी सरकार ने देर रात एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस को दौड़ा दी। तबादला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश नई तबादला मंजूरी मिलने के बाद योगी सरकार ने देर रात एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस को दौड़ा दी। तबादला एक्सप्रेस के दौरान योगी सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है उस में डीआईजी और एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारी भी शामिल है। नए आदेश के मुताबिक मऊ सीतापुर सोनभद्र सिद्धार्थनगर और सुल्तानपुर जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं।
यूपी सरकार की ओर से अंधेरा जारी आदेश के मुताबिक सुल्तानपुर में तैनात विपिन कुमार मिश्रा चित्रकूट की तैनाती दी गई है वहीं बांदा में डीआईजी के रूप में कमान सौंपी गई है। चित्रकूट धाम पर क्षेत्र बांदा में तैनात आईपीएस अधिकारी एसके भगत को पुलिस महानिरीक्षक भवन हम कल्याण मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। वहीं दूसरी तरफ आईपीएस राकेश प्रकाशन को सीतापुर से ट्रांसफर करके मिर्जापुर का पुलिस महानिरीक्षक बनाकर भेजा गया है।