यूपी: योगी सरकार का फरमान, सरकारी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री को न बनाएं मुख्य अतिथि
प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह ने सभी विभागों मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को इसके बारे में शासनादेश जारी कर
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी(CM yogi) आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों(officers) को सख्त निर्देश दिया है। सभी जिलाधिकारियों (dm)को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी सरकारी कार्यक्रम में विधानसभा और विधान परिषद(mlc) के सदस्य उपस्थित होने पर राज्य सरकार के पूर्व मंत्री या विधानमंडल9vidhanmandal) के पुरुष सदस्यों को मुख्य अतिथि बनाना उपयुक्त नहीं है।
इसके लिए प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह ने सभी विभागों मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को इसके बारे में शासनादेश जारी कर दिया है।
आजम पर आया माया का दिल, योगी सरकार पर लगाया आरोप …
आपको बता दें कि शासनादेश जारी करते हुए जेपी सिंह ने कहा कि विधान मंडल के सदस्यों के प्रति शिष्टाचार या अन्याय प्रोटोकॉल के उल्लंघन से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श करने के लिए संसदीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बता दें कि एक मामला ऐसा सामने आए आज आज सरकारी कार्यक्रम में जिला स्तर के अधिकारी ने विधानसभा के क्षेत्रीय सदस्य की वजह भूतपूर्व मंत्री को मुख्य अतिथि बनाया था।
गर्मियों में नींबू पानी के अधिक सेवन से हो सकती है ये दिक्कते, तो हो जाए सावधान
प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए शासनादेश में कहा गया है कि निर्धारित फोटो क्रम में राज सरकार के पूर्व मंत्रियों तथा विधानसभा या विधान परिषद के पूर्व सदस्यों को स्थान नहीं दिया गया है इससे साफ है कि राज्य में सहायक पूर्ववत आदि पत्र के अनुसार किसी सरकारी कार्यक्रम में विधानमंडल के वर्तमान सदस्यों की उपस्थिति होने पर राज्य सरकार के पूर्व मंत्री और विधानसभा के पूर्व सदस्यों को मत बनाना उपयुक्त नहीं है।