लखनऊ: मिशन शक्ति अभियान(COMPAIGN) के चौथे चरण की शुरूआत छह मई से होने जा रही है। पिछली बार मिशन शक्ति के बेहतर परिणामों के चलते योगी 2.0 में अभियान को और गति देने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए जल्द ही एक कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसमें सभी विभागों को चिन्हित करते हुए महिलाओं और बेटियों पर आधारित योजनाओं को तैयार किया जा रहा है। महिला कल्याण विभाग के निदेशक मनोज राय ने बताया कि प्रदेश में योगी सरकार के पिछले कार्यकाल में मिशन शक्ति अभियान को चलाया था।
इस बार भी प्रदेश के अलग अलग विभाग मिशन शक्ति(MISSIONSHAKTI) के तहत विशेष कार्यक्रमों को आयोजित कराएंगे। महिला कल्याण विभाग की ओर से अभियान के तहत महिलाओं और बच्चों के प्रति हिंसा से जुड़े विभिन्न कानूनों व प्रावधानों के बारे में लोगों जागरूक करने का कार्य सभी जिलों में किया जाएगा। इसमें महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, नशे में मारपीट, तस्करी, बाल विवाह,भेदभाव, बालश्रम अन्य शोषणों के विरूद्ध विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। महिला कल्याण बाल विकास विभाग की ओर से प्रदेश भर में सात दिनों तक यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम दिवस(CHILD LABOUR) और अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल श्रम और बाल विवाह के खिलाफ 07 मई तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
इसके तहत पूरे सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम, रेस्क्यू ऑपरेशन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मनोज राय ने बताया कि इस वृहद अभियान में पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, विशेष पुलिस ईकाई, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, जीआरपी, श्रम विभाग , विधिक सेवा, बाल कल्याण समिति व जिला प्रशासन समेत प्रदेश की एनजीओ मिलकर काम कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के पहले सभी संबंधित विभागों को जानकारी दे दी जाएगी।