TrendingUttar Pradesh
UP: 2023 में भी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजित करेगी योगी सरकार
योगी सरकार अगले वर्ष ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करेगी
* 10 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi)अगले वर्ष ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट(investorsumit) का आयोजन करेगी। ग्लोबल(global) इन्वेस्टर्स समिट में योगी सरकार ने 1000000 करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा है। बता दें कि इस समिट का पीएम मोदी(pmmodi) उद्घाटन करेंगे या सम्मेलन 3 दिन तक चलेगा। इसके लिए 17 देशों में रोड शो होगा इस समिति के लिए सितंबर में दुबई से रोड शो की शुरुआत होगी। दुबई से लेकर या रोड शो यूके, नीदरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, जापान, सिंगापुर ,साउथ कोरिया, इजराइल ,ऑस्ट्रेलिया ,अमेरिका ,कनाडा ,थाईलैंड, और रूस में आयोजित किया जाएगा।