
यूपी : त्योहारी सीजन के लिए योगी सरकार ने जारी किये निर्देश…
रामलीला का मंचन खुले मैदान पर आयोजित किया जाना चाहिए
लखनऊ : प्रदेश में आगामी आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अफसरों तक बैठक करके एवं फैसला लिया है। बैठक में मुख्यमंत्री ने फैसला लिया कि आगामी आने वाले नवरात्रि ,दशहरा वा दीपावली का पर्व समीप है। ऐसे में जगह-जगह रामलीला का आयोजन होता है।ऐसे में लोगों को संस्कृत वह धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की इसलिए रामलीला का मंचन खुले मैदान पर आयोजित किया जाना चाहिए जहां लोगों में आपसी दूरी बनी रहे।
मुख्यमंत्री टीम ने उनके साथ चर्चा कर रहे थे इस दौरान उन्होंने 3T पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रदेश में हमें इसके अच्छे परिणाम मिले हैं। इसके चलते अब तक प्रदेश के 71 जनपदों में कोरोना के एक भी केस नहीं है मात्र 4 जनपदों में 7 नए मरीज मिले हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खास बात यह है कि प्रदेश की 55 फ़ीसदी जनता ने अब तक कोरोनावायरस की पहली डोज ले चुके हैं। वही दूसरी डोज के लिए विशेष अभियान की जरूरत है यस के लिए नियोजित कार्यवाही की जाएगी।