
यूपी: हिंसक प्रदर्शन के बाद एक्शन में योगी सरकार, आरोपियों पर NSA लगाने के निर्देश
वहीं लगातार हिंसक प्रदर्शन करने वालों की पहचान फोटो और वीडियो से लगातार जारी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कानपुर दौरे के दौरान हुई हिंसा के बाद एक बार फिर जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए। हिंसक प्रदर्शन के बाद योगी सरकार एक्शन में आ गई है। योगी सरकार ने हिंसक में गिरफ्तार किए गए 227 लोगों पर एनएसए लगाने के आदेश जारी किए। बता दें कि जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जनपदों में हुई हिंसा के बाद सहारनपुर में 48, हाथरस में 50 अंबेडकरनगर में 28 प्रयागराज में 68 और मुरादाबाद में 25 तथा फिरोजाबाद में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं लगातार हिंसक प्रदर्शन करने वालों की पहचान फोटो और वीडियो से लगातार जारी है।
ऑनलाइन लीक हुआ OnePlus Nord 2T 5G की कीमत, देखें यहां…
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सरकारी आवास पर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अपराधियों एवं शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में शांतिप्रिय माहौल को जो भी खराब करने की कोशिश करें उस पर कड़ी कार्रवाई करें।
इसी बीच अपर मुख्य सचिव एसएस अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा प्रयागराज की घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा वहीं एडीजी लॉन आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि जिन भी प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा है उनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट लगाया जाएगा।
IND vs SA: टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद जिम में पसीना बहाते दिखे केएल राहुल
बता दें कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रयागराज सहित यूपी के कई जिलों में शुक्रवार की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा उठी। वही शनिवार को हालात सामान्य के हाल है कि यहां एहतियाती तौर पर सुरक्षा व्यवस्था में सख्ती रखी गई।