![](/wp-content/uploads/2022/07/download.jpg)
यूपी: योगी सरकार ने 100 दिनों में हासिल की है बड़ी उपलब्धि- जेपीएस राठौर
फसली ऋण का वितरण करते हैं कृषि यंत्र या उससे उपक्रम है उनके लिए ऋण देते हैं वेयरहाउसिंग की स्थापना करते हैं|
यूपी: योगी सर्कार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर कर रहे प्रेस वार्ता 100 दिनों के विभागीय उपलब्धियों को लेकर आयोजित है प्रेस वार्ता सहकारिता विभाग की उपयोगिता इसी बात से लगाई जा सकती है कि देश के लिए अलग से विभाग बनाया गया और खुद अमित शाह को केंद्र में विभाग के समय जारी की गई प्रदेश में भी सहकारिता विभाग बेहतर काम कर रहा है |
सहकारिता के द्वारा कृषकों को खाद बीज उपलब्ध कराते हैं कृषि उपज खरीद करते हैं फसली ऋण का वितरण करते हैं कृषि यंत्र या उससे उपक्रम है उनके लिए ऋण देते हैं वेयरहाउसिंग की स्थापना करते हैं|
कस्टम हेल्थ सेंटर की स्थापना करना यह सभी सहकारिता के क्षेत्र में आता है विगत दिनों में बड़ी उपलब्धि हासिल की क्या करूं ऊपर का फसली ऋण किसानों को दिया गया जिला सहकारी बैंकों द्वारा 2022 30 जून तक 4635 करो रुपए का फसली ऋण वितरण किया गया जिसमें 8 पॉइंट 5 लाख लघु एवं सीमांत किसान लाभान्वित हुए गत वर्ष इसी अवधि में 32 सौ करोड़ का वितरण हुआ इस वित्तीय वर्ष का लक्ष्य ₹10000 निर्धारित किया गया |