
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण से पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव व बसपा की संरक्षक मायावती को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया है। योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को व्यक्तिगत रूप से फोन कर शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
आपको बता दें कि कल भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को फोन कर व्यक्तिगत रूप से शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया है। योगी आदित्यनाथ आज शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ का सम्मान हूं आयोजित किया जा रहा है इस समारोह के लिए देशभर से तमाम में वीआईपी बुलाए गए वहीं विपक्ष के नेता व पूर्व मंत्रियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए अमित शाह ने यहां विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय के बाद इसकी घोषणा की कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ होंगे।