यूपी सरकार के मुखिया के तौर पर लगातार दूसरी बार योगी आदित्यनाथ आज शपथ लेंगे। इससे पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर के 27 हजार से ज्यादा मंदिरों में हवन-पूजन किया।
इस दौरान अयोध्या, मथुरा, काशी, और प्रयागराज स्थित मठों-अखाड़ों में रहने वाले साधु-संत भी मंगलाचरण कर सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के लिए देवी-देवताओं से आशीर्वाद मांगा।
योगी सरकार के शपथ ग्रहण के पूर्व नमामि गंगे ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के नवनिर्मित भव्य दिव्य गंगा द्वार पर सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर लेकर बाबा विश्वनाथ और मां गंगा की आरती उतारी।
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए आशीर्वाद मांगा।