UP Weather: लखनऊ समेत 55 से अधिक शहरों में IMD का आरेंज अलर्ट, 24 घंटे से बारिश जारी
विभाग के मुताबिक कानपुर, लखनऊ, सीतापुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद ,मेरठ, आगरा, बरेली ,मुरादाबाद ,उन्नाव ,बांदा
लखनऊ: देश में जारी भारी बारिश के बीच मौसम विभाग(IMD) ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ(LUCKNOW) समेत 55 से अधिक शहरों में आगामी 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के चलते तापमान में 7 से 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई ठंडी हवा चलने से गर्मी से लोगों को राहत मिली।
मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर, लखनऊ, सीतापुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद ,मेरठ, आगरा, बरेली ,मुरादाबाद ,उन्नाव ,बांदा ,चित्रकूट ,कन्नौज ,फतेहपुर में बीते 2 दिनों से लगाता है कभी तेज तो कभी धीमी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। जगह-जगह जल जमाव से लोग परेशान हैं। विभाग ने उत्तर प्रदेश महाराजगंज ,गोरखपुर, कुशीनगर, मऊ, बलिया के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगरा, फिरोजाबाद, इटावा ,औरैया और जालौन में अगले 2 दिनों तक गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की है।
सीएम योगी का निर्देश, कहा- जनहानि से प्रभावित परिवारों को तुरंत प्रदान करें राहत राशि
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, औरैया ,जालौन, हमीरपुर ,झांसी ,महोबा, कालपी ,समेत उत्तर प्रदेश के 55 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।