
UP Weather: अब आसमान में दिखेंगे बादल, मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान धूल भरी आंधी के चलने की भी संभावना है इसी वजह से तापमान में गिरावट होगी।
यूपी: प्रदेश में भीषण गर्मी(garmi) और लू(loo) के थपेड़ों से मई की शुरुआत में थोड़ी राहत की खबर है। मई की शुरुआत से ही आसमान में बादलों का आना और ठंड हमारे चलना लोगों को राहत दे रहा है। मौसम विभाग(imd) के मुताबिक इस हफ्ते प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्के बादल छाए रहेंगे और इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान धूल भरी आंधी के चलने की भी संभावना है इसी वजह से तापमान में गिरावट होगी। हालांकि इस बीच कई शहरों में मौसम साफ बना रहेगा और लू की स्थिति भी बनी रह सकती है।
Corona Returns: राजधानी लखनऊ समेत इन चार शहरों में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य
राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के समीप स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता(JPGUPTA) के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी हवाओं की सक्रियता से नमी बढ़ी है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है हालांकि चल 5 दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। इस बीच heat wave से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
IAS Transfer: योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में आज अधिकतम तापमान(temperature) 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं राजधानी लखनऊ में पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा और 6 मई को आसमान में हल्के बादल दिखाई दे सकते हैं।