![](/wp-content/uploads/2022/06/image_editor_output_image901142937-1656488463512.jpg)
UP Weather: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश, 19 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के लोग कई दिनों से मानसून का इंतजार कर रहे हैं। मानसून आया और जमकर बारिश हुई, लेकिन कई परिवारों पर बारिश हुई। इन परिवारों के लोग बारिश में नहीं बल्कि आंसुओं में भीगे थे। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई। कानपुर में बिजली गिरने से दो और फतेहपुर में एक की मौत हो गई। काशी विश्वनाथ मंदिर के एक हिस्से में बिजली गिरी, जिससे मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रयागराज में एक नाबालिग लड़की की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा बच्ची के दादा के घर पर हुआ। साथ ही वाराणसी में बिजली गिरने से दो नाबालिगों की मौत हो गई. मिर्जामुराड थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के हेमंत (11) और प्रभात (15) की करंट लगने से मौत हो गई।
वाराणसी के एक खेत में कार्यरत एक सरकारी स्कूल के पूर्व रसोइया की करंट लगने से मौत हो गई। भदोही में दो अलग-अलग आकाशीय बिजली गिरने से एक 15 वर्षीय लड़के और एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ितों की मौत और पीड़ितों के परिवारों पर गहरा शोक व्यक्त किया है।