
UP Weather: यूपी में हीट वेव, तापमान 40 के पार, अप्रैल में पड़ेगी भीषण गर्मी
लू के चलते मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में तेजी से तापमान बढ़ेगा तो वहीं प्रदेश के
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मौसम में इन दिनों एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान बेहद तेजी से बढ़ रहा है। सूर्य की तपिश के साथ साथ ही दिन में लू चलने लगी है। लू के चलते मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में तेजी से तापमान बढ़ेगा तो वहीं प्रदेश के कई जिलों में अभी तापमान 40 डिग्री के नीचे दर्ज किया जा रहा था लेकिन अप्रैल के प्रथम वीक में या तापमान 40 डिग्री से अधिक जाने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में वैसी तपन अभी नहीं होगी जैसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकती है फिलहाल उत्तर प्रदेश में अभी बारिश की संभावना नहीं है ऐसे में उत्तर प्रदेश में अप्रैल का पहला हफ्ता यूपी में तेज गर्मी वाला होगा।
गौरतलब है कि देश के कई जिलों में तापमान 36 डिग्री से लेकर 40 डिग्री तक दर्ज किया गया है हालांकि बुंदेलखंड के कुछ जिलों में अभी तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। लेकिन कई शहरों में तापमान 42 डिग्री के पार कर जाने से लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। मौसम विभाग ने एक बार आशंका जाहिर की है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के परीक्षा पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी।