UP Weather: गर्मी की चपेट में राजधानी, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में और तेज लू चलेगी जिससे तापमान में
लखनऊ: उत्तर भारत के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। अप्रैल के पहले सप्ताह में पढ़ रही मैं यूं जैसी गर्मी के चलते राजधानी लखनऊ में तापमान 41 डिग्री को पार कर गया। प्रदेश में बढ़ते तापमान के बाद मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लुक को लेकर अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में और तेज लू चलेगी जिससे तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। तो वहीं मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं मिलेंगे। अगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो अगले 6 दिनों में गर्मी और प्रचंड होगी जिससे तापमान 45 डिग्री के करीब जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम की तरफ से चल रही गर्म हवाएं के चलते तापमान लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान पाकिस्तान से होते हुए उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं गर्म हवाएं तापमान बढ़ाने का कार्य कर रही। मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंचने की संभावना है।
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में पड़ेगी प्रचंड गर्मी और लू जैसे हालातों को देखते हुए डॉक्टर ने सलाह दी है कि दोपहर के वक्त घरों से निकलने से बचें। अच्छी तरह से पानी पीकर और खुद को ढक कर ही घर से बाहर निकले। साथी मौसमी फल जिसमें पानी की मात्रा अधिक हो उन फलों का अधिक से अधिक मात्रा में सेवन करें।