UP Weather: यूपी के इन जिलों में 22 सितंबर तक झमाझम बरसेंगे बदरा
अगले 1 सप्ताह तक पूरी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है
पिछले सप्ताह लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई थी
मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 सितंबर को तेज बारिश के आसार हैं
यूपी: लखनऊ से पूरे प्रदेश में पिछले सप्ताह से जारी भारी बारिश (rain)के बीच रविवार के दिन राजधानी लखनऊ(lucknow) में सूरज की लुका छुपी का खेल चलता रहा। इस दौरान राजधानी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई मौसम विभाग(imd) के अनुसार अगले 1 सप्ताह तक पूरी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के साथ तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी । वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 सितंबर को तेज बारिश के आसार हैं।
राजधानी लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार मानसून की तरह लाइन वर्तमान में राजस्थान से होकर उत्तर प्रदेश से गुजर रही है और आगे या बंगाल की खाड़ी की ओर अग्रसर है। इसके चलते उत्तर प्रदेश में अगले 304 दिनों तक बारिश के पूरे आसार हैं। प्रदेशभर में बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में दो से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।
लीक वीडियो मामला : 24 सितम्बर तक चंड़ीगढ़ विश्वविद्यालय पर लटका ताला, घर जाते देखे गये छात्र
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी वहीं हल्की फुल्की बरसात की भी संभावना है।
बता दें कि पिछले सप्ताह लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई थी अब बरसात जहां किसानों के लिए राहत बंद कराई है वहीं लखनऊ में परिवार के कहर बनकर टूटी। मूसलाधार बारिश के चलते राजधानी लखनऊ स्थित दीवार ढह गई और 9 लोगों ने अपनी जान गवां दी।