यूपी: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विजय कुमार का एलान, 2024 से पहले होगा बड़ा आंदोलन
पुरानी पेंशन बहाल कराने को लेकर ही यहां सभा आयोजित की गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व अब
यूपी: प्रदेश में पुराणी पेंशन को लेकर अब हल्ला बोल तेज हो गया है | देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अटेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार ने बड़ा एलान किया है | उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो 2024 से पहले एक बड़ा आंदोलन होगा। और लोकसभा के चुनाव में सरकार को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है | उन्होंने कहा की जिस प्रकार से 1857 की क्रांति की शुरुआत मेरठ से हुई थी, इसी तरह मेरठ से ही पुरानी पेंशन बहाल कराने को लेकर आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है।बता दें कि वह जेल चुंगी स्थित रामलीला ग्राउंड में सभा को संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रहास ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल कराने को लेकर ही यहां सभा आयोजित की गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व अब रैलियां निकाली जाएंगी।
UP: स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरे पूर्व DGP सुलखान सिंह
इस मौके पर सभा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षक व अन्य राज्य कर्मचारी शामिल हुए। बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भी सभा में भागीदारी निभाई। उन्होंने पुरानी पेंशन को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग रखी। इसके उपरांत सभी कर्मचारियों ने जेल चुंगी से लेकर डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।