
UP: कल से प्रदेश में शुरू होगा 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण
योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को केंद्र में अधिकारियों से संपर्क में रहने के आदेश दिए
लखनऊ: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच अब भारत सरकार ने 15 से 18 आज के बच्चों का टीकाकरण अब कल से उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 1 जनवरी 2022 से प्रक्रिया शुरू हो गई है और अब बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए योगी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि बच्चों के टीकाकरण के लिए गोविंद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन स्लाट बुक भी करवा सकते हैं इसके लिए दसवीं का आईडी कार्ड मान होगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते हैं योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को केंद्र में अधिकारियों से संपर्क में रहने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 15 से 18 साल की उम्र के करीब एक करोड़ 40 लाख बच्चे हैं। हालांकि किस जिले में कितने किशोरों को वैक्सीन लगनी है इसका एक अलग डाटा तैयार करना है।
जानें क्या है प्रक्रिया..
अब आपको बताते हैं कि वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कितना आसान है सबसे पहले आपको कोविंद पोर्टल पर जा कर यह प्लॉट पर क्लिक करना है इसके बाद अपना मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी जाकर एक नया पेज खुलेगी जिसमें अपना नाम जन्म का वर्ष जेंडर आईडी का प्रकार और उसका नंबर बनना होगा। इस प्रक्रिया में जाकर आपको अपना शहर प्रदेश पिन कोड देना होगा। उसके पश्चात अपनी उम्र कठेरिया को चयन कर वैक्सीनेशन सेंटर और समय तय करना है इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट स्लिप जनरेट हो जाएगी कि आप को टीका कब और कहां कितने समय मिलेगा।