
यूपी: प्रदेश में शुरू हुआ 15-18 वर्ष आयु वर्ग का वैक्सीनेशन, सीएम योगी रहे मौजूद
सोमवार से 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों का भी वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है।
लखनऊ: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर उत्तर प्रदेश में भी आ चुकी है। हर दूसरे दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है। अब तक 1725 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। हालांकि, ओमिक्रोन के सिर्फ आठ ही केस मिले हैं। इसी बीच सोमवार से 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों का भी वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओमिक्रॉन से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है।
सीएम योगी आज राजधानी स्थित सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कहा, तीसरी लहर की आशंका है। ओमिक्रॉन तीव्र वैरिएंट है, लेकिन दूसरी लहर की तुलना में यह बहुत हल्का है। ओमिक्रॉन से घबराने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा, दूसरी लहर में हमने महसूस किया था कि लोग बीमार होते थे, उन्हें रिकवर होने में 15 से 20 दिन लग जाते थे, लेकिन ओमिक्रॉन में ऐसा नहीं है। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है। हम चार लाख टेस्ट करने की क्षमता रखते हैं। उत्तर प्रदेश में अबतक ओमिक्रॉन के सिर्फ आठ मामले आए हैं।
आज सुबह से हुई वैक्सीनेशन की शुरुआत
प्रदेश में 15 से 18 साल के किशोरों और किशोरियों को कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लगने की शुरुआत आज सुबह नौ बजे से हुई। सरकार ने अभी तक फिलहाल को-वैक्सीन की डोज लगाने की ही मंजूरी दी है। प्रदेश भर में सिर्फ बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए करीब 7500 डेडिकेटेड वैक्सीनेशन स्टॉफ लगाए गए हैं।