यूपी: ई-पेंशन पोर्टल लांच करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश का पहला राज्य बन गया है। जिसने ई-पेंशन पोर्टल लांच किया है। जहां सेवानिवृत्त कर्मचारियों
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM YOGI) ने आज सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन व ग्रेच्युटी का समय से भुगतान करने के लिए बनाए गए ई-पेंशन पोर्टल का राजधानी स्थित लोक भवन में शुभारंभ किया।
ई-पेंशन पोर्टल (E-Pension portal) का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 11 लाख पेंशनधारकों को बधाई दी। ई पेंशन पोर्टल का शुभारंभ करने के साथ उत्तर प्रदेश का पहला राज्य बन गया है। जिसने ई-पेंशन पोर्टल लांच किया है। जहां सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन के लिए भटकना नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: मजदूर दिवस पर अखिलेश यादव ने की श्रमिक वर्ग के सुख समृद्धि की कामना…
सरकार के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आप टेंशन पोर्टल वित्त विभाग के द्वारा तैयार किया गया है। इसमें रिटायरमेंट के 6 माह पहले से ही कर्मचारी के आवेदन के साथ ही पेंशनर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और रिटायरमेंट के 3 माह बाद पेंशन, ग्रेच्युटी आज के भुगतान के आदेश जारी हो जाएंगे।