TrendingUttar Pradesh

UP: कोरोना की दस्तक से अलर्ट पर यूपी, CM योगी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे कहा जा रहा है कि लोग भवन में होने वाली इस बैठक में कोरोना को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

लखनऊ: दुनिया में एक बार फिर कोरोना हाहाकार मचाने को तैयार है। चीन समेत कई देशों में कोरोना मामलों ने एक बार फिर दुनिया के सामने चिंता जाहिर की है। अरुणा की संभावित दस्तक को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शाम 4:00 बजे हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे कहा जा रहा है कि लोग भवन में होने वाली इस बैठक में कोरोना को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

रूसी हमलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति से जेलेंस्की ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बैठक में टीम के अधिकारियों समेत बड़े चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ-7 से निपटने को लेकर चर्चा करेंगे वही मुख्यमंत्री एक बार फिर कोरोना से निपटने के लिए कुछ नए कदम भी उठा सकते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने दिए निर्देश…

गौरतलब है कि बुधवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि वह कोरोना को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर लें। बृजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर 14 तक की व्यवस्था शुरू करें। एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी जाए संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जांच के भी निर्देश दिए ।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: