UP ; यूपी सरकार का फैसला, अब वीकेंड लॉकडाउन में भी खुलेंगे धार्मिक स्थल
यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले बीते 24 घंटे में प्रदेश में सिर्फ 213 संक्रमित मिले हैं। वहीं, महोबा जिला कोरोना मुक्त हो गया है।
इसको देखते हुए सभी जिलों में नाइट कोरोना कर्फ्यू में दो घंटे की छूट दी गई है। प्रदेश में अब मॉल भी खुल गए हैं। इसके अलावा रेस्त्रां में भी 50 फीसदी क्षमता के साथ बैठने की परमिशन दी गई है।
हालांकि प्रदेश में अभी वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री योगी ने एक और बड़ा फैसला लिया है। अब से शनिवार और रविवार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ धार्मिक स्थल खुलेंगे।
CM योगी ने निर्देश दिया कि साप्ताहिक बंदी की अवधि में धर्मस्थल खुले रहेंगे। एक समय में 5 भक्त ही उपस्थित होंगे। सोमवार को सरकार ने इसका दिशा-निर्देश जारी हो गए है। औद्योगिक इकाइयों को भी संचालित रखा जाए। श्रमिकों-कार्मिकों को आवागमन की छूट है। । कहीं भी अनावश्यक भीड़-भाड़ न हो,
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में जहां कोविड संक्रमण नियंत्रित हो रहा है वहीं, अनेक राज्यों में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रदेशवासियों को अतिरिक्त सुरक्षा बरतने की आवश्यकता है। रेलवे स्टेशन, बस, वायुमार्ग से प्रदेश में आने वाले लोगों की जांच कराई जाए। इन स्थानों पर एंटीजन टेस्ट के लिए प्रबंध किए जाएं। यूपी को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाने के लिए सरकार संकल्पित है। सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने की आवश्यकता है।