UP: घने कोहरे से ढका यूपी, IMD का अलर्ट, कहा- बूंदाबांदी के बाद और बढ़ेगी ठंड
उत्तर प्रदेश समेत जिलों में घने कोहरे समेत प्रदेश के कई जिलों में शीत दिन के आसार हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में बुधवार सुबह घने कोहरे के चलते दृश्यता शून्य रही। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत जिलों में घने कोहरे समेत प्रदेश के कई जिलों में शीत दिन के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं दानिश के अनुसार बुधवार को बर्फीली हवा और कोल्ड बे के बाद गुरुवार से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी इससे ठंड का असर कम होगा। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादलों के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं शुक्रवार को प्रदेशभर में बदली छाई रह सकती है इसके बाद दोबारा ठंड बढ़ोतरी के आसार हैं।
गोरखपुर:CM योगी ने खिचड़ी मेले की तैयारियों का लिया जायजा, कहा- सुविधा व सुरक्षा में न हो कोताही
यूपी के 18 जिलों में घने कोहरे और कोल्ड को लेकर आई एम डी का अलर्ट
बता दें कि मौसम विज्ञान के वैज्ञानिक दानिश के अनुसार बुधवार की सुबह अत्यधिक घने कोहरे और कोल्ड के लिए बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखीमपुर खीरी 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। एक्ट के तहत ठंड से बचाव के उपाय और सावधानी बरतने की आवश्यकता है इसके अलावा 28 दिनों में घने कोहरे और ठंड 1 दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में बुधवार को घने कोहरे के साथ कोयले की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं दूसरी तरफ चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ एसएम सुनील पांडे ने बताया कि इस समय पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान से सटे जम्मू कश्मीर पर बंद हुआ है जिससे 24 घंटे में जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी और हिमपात हुआ है। हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश तेलंगाना न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि हुई है।