![](/wp-content/uploads/2021/07/WhatsApp-Image-2021-07-08-at-1.06.40-AM-720x470.jpeg)
UP : केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी बेटी की शादी से एक दिन पहले बन गए मंत्री
मोदी मंत्रिमंडल में जगह बनाने वाले महराजगंज से बीजेपी सांसद पंकज चौधरी ने पहला चुनाव गोरखपुर की शिवपुर सीट से पार्षद पद का चुनाव लड़ा था। वह गोरखपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं। गोरखपुर में पूरा परिवार गीता प्रेस के पास हरवंश गली शेखपुरा में रहता है। केंद्रीय मंत्री बनने वाले पंकज के परिवार में कई खुशियाँ आई है।
बीजेपी सांसद पंकज चौधरी ने बुधवार को मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली और शुक्रवार को उनकी बड़ी बेटी श्रुति चौधरी की गुड़गांव में शादी है। इससे पूरा परिवार खुश है। परिवार के सभी सदस्य गुड़गांव में ही हैं। पंकज की मां उज्जवल चौधरी समाजसेविका हैं।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि व ब्रह्म भट्ट कल्याण परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पंकज चौधरी राजनीति में माहिर हैं। वह छठवीं बार लोकसभा पहुंचे हैं। सांसद की मां भी महराजगंज की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। दिवंगत भाई प्रदीप चौधरी ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष की कमान संभाली थी।
बीजेपी सांसद पंकज चौधरी को मंत्री बनाए जाने की जानकारी थी लेकिन शपथ लेने का बुलावा बुधवार की सुबह ही आया था। पंकज के मंत्री बनने पर पत्नी भाग्यश्री चौधरी, बेटी श्रुति चौधरी, बेटे रोहन चौधरी, भाभी राजश्री चौधरी, भतीजे राहुल चौधरी, भतीजी स्वाती चौधरी और शिल्पी चौधरी ने बधाई दी हैं। कहा है कि मंत्री के रूप में भी देश, समाज की सेवा करते रहेंगे।
मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद पंकज को बधाई मिल रही है। कैंपियरगंज से बीजेपी विधायक फतेहबहादुर सिंह, नगर विधायक डॉ. अग्रवाल और गोरखपुर ग्रामीण से भाजपा विधायक विपिन सिंह ने भी पंकज को बधाई दी है। थोक वस्त्र व्यवसायी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश नेभानी ने भी केंद्रीय मंत्री को बधाई दी है।