
TrendingUttar Pradesh
यूपी: मनरेगा के तहत प्रदेश के हर गांव में बनेंगे खेल मैदान
मनरेगा की धनराशि से मेजर ध्यानचंद्र खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत खेल मैदान विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं।
लखनऊ: खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को खेल के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर केंद्र सरकार तमाम प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब गांव-गांव खेल के मैदान तैयार किए जाएंगे। इसके लिए मनरेगा के तहत मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल खेल के मैदान बनाने में किया जाएगा। शासन स्तर से प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से इसको लेकर अलीगढ़ समेत यूपी के सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया गया है।
इसमें मनरेगा की धनराशि से मेजर ध्यानचंद्र खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत खेल मैदान विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के 12 ब्लाकों में कुल 867 ग्राम पंचायतें हैं। इन ग्राम पंचायतों के विकास के लिए सरकार ग्राम निधि के साथ ही मनरेगा में भी बजट देती है। अब मनरेगा को मिलने वाले बजट से गांवों में खेल के मैदान बनाए जाएंगे। क्योंकि बीजेपी ने चुनावों के दौरान वादा किया था कि, अगर उनकी पार्टी की सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो हर गांव में खेल के मैदान, ओपन जिम और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
मेजर ध्यानचंद्र खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की जिम्मेदारी प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग को मिली है। जिसके बाद अब प्रदेश के सभी जिलों को पत्र जारी करके इस योजना पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ ने जिले के सभी गांवों में खेल के मैदान बनाने के लिए सभी संबधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। गांवों में खाली पड़ी जमीनों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।