![](/wp-content/uploads/2021/06/14_07_2020-unnao_accident_20509889-650x470.jpg)
यूपी : उन्नाव सड़क हादसे में दो दोस्तों की गई जान, परिजनों ने हंगामा कर लगाया जाम
उन्नाव जिले में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख भारी फोर्स मौके पर तैनात रही। सदर कोतवाली के अकरमपुर में मंगलवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार देवीखेड़ा गांव निवासी राजेश व विपिन की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें : यूपी: अलीगढ़ के एक परिवार में 10 दिन से मां और पांच बच्चे हैं भूखे
परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जिला अस्पताल के सामने जाम लगाया था। बुधवार सुबह आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर फिर अकरमपुर टीवी टावर के निकट शव रखकर जाम लगाया। पुलिस के पहुंचने पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। हंगामा, पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।
![](/wp-content/uploads/2021/06/punjab_1620719970-660x330-1.jpeg)
सदर कोतवाली क्षेत्र में भीड़ व मृतकों के परिवार द्वारा हंगामा, जाम लगाने और पुलिस पर पथराव की घटना में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि चौकी इंचार्ज समेत करीब 15 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। पथराव करने वालों की गिरफ्तारी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला और उसके 5 बच्चे 2 महीने से खाने के लिए तरस गए। पिछले दस दिनों से परिवार के सदस्यों ने रोटी नहीं खाई। पूरे परिवार के सदस्यों की भूखे रहने के कारण तबीयत खराब हो गई। जिन्हें अब मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अब उनका डॉक्टर्स ख्याल रख रहे हैं और एनजीओ ने भी कुछ मदद पहुंचाई है। लेकिन सरकार कटघरे में फिर से खड़ी हो गई है।