UP: 69 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, नए कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त तैनात
तीनों नवगठित कम स्टेट में अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी आईपीएस अधिकारियों की तैनाती को लेकर भी नामों पर मंथन चल रहा है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल ( transfer) देखने को मिला है। यूपी में 69 न्यायिक अधिकारियों के तबादले के साथ नवगठित पुलिस कमिश्नर( police commissioner) आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज में पुलिस आयुक्तों की तैनाती के बाद अब अन्य पदों पर भी पुलिस अधिकारियों की तैनाती का सिलसिला शुरू हो गया है। डीजीपी मुख्यालय ( dgp office) ने तीनों कमिश्नर में 8 सहायक पुलिस आयुक्तों को तैनाती दी हैं।
जानकारी के बताओ जल्दी तीनों नवगठित कम स्टेट में अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी आईपीएस अधिकारियों की तैनाती को लेकर भी नामों पर मंथन चल रहा है। एडीजी यानी लायन आर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि तेज तर्रार , पुलिस उपाध्यक्ष कों को सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।
सीएम योगी का मैनपुरी-रामपुर दौरा, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित…
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के विभिन्न जिला व ग्राम अदालतों में तैनात अलग-अलग बैंक के 69 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है। तमर लिखित सूचना महान निबंध आशीष गर्ग ने 1 दिसंबर की रात को जारी की सभी न्यायिक अधिकारियों को कॉल बाहर शॉप का तैनाती स्थल पर कार्य संभालने का निर्देश भी दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार अधिकारियों को चार्ज ग्रहण की सूचना हाईकोर्ट को देनी होगी।