यूपी: राजधानी में टोमैटो फ्लू का कहर, 12 बच्चों में दिखें लक्षण
केंद्र की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसमें फ्लू के लक्षण से लेकर रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई।
लखनऊ: कोरोना और मोनकेपॉक्स के कहर के बीच अब कुछ राज्यों में टोमेटो फ्लोर में लोगों की नींद उड़ा दी है। बता दें कि हैंड फुट एंड माउथ डिजीज के लिए आमतौर पर टोमेटो फ्लू शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। इस फ्लू का पहला मामला केरल में पाया गया था केरल के अलावा धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। टोमेटो फ्लू को लेकर केंद्र की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसमें फ्लू के लक्षण से लेकर रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि अब राजधानी लखनऊ में तुम्हें तो फ्लू ने दस्तक दी है। लखनऊ में 12 बच्चों मेटो मेटो फ्लू के लक्षण देखने को मिले हैं। इनके हाथ पैर और मुंह के साथ पूरे शरीर में लाल चकत्ते के साथ बुखार थकान और बदन दर्द जैसे लक्षण प्राप्त हुए।
यूपी: भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने भूपेंद्र चौधरी
टोमेटो फ्लु के क्या है लक्षण
टोमेटो फ्लू वायरस की वजह से फैलता है लेकिन इसके सटीक कारणों का पता लगना बाकी है। या एक वायरल इंफेक्शन है जो संकल्प बच्चों से अन्य बच्चों में फैल सकता है या बीमारी छूने साथ बैठने और खेलने से भी हो सकती है। यह दिन के लक्षणों की बात करें तो बुखार शरीर में तेज दर्द अत्यधिक थकान डिहाइड्रेशन त्वचा पर फफोले मुंह में छाले पेट में एडमिन जी मिचलाना उल्टी दस्त खांसी जुखाम जैसे लक्षण हैं