TrendingUttar Pradesh

UP: विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, हंगामे के आसार …

विधानसभा की कार्रवाई 11:00 बजे से शुरू होगी।

विधानसभा में आज भी हुंकार भरेगा व‍िपक्ष

लखनऊ: विधानसभा(VIDHANSABHA) के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं जनता को काफी उम्मीद है इस को ध्यान में रखते हुए विधानमंडल में हुंकार भरेगा। विधानसभा की कार्रवाई 11:00 बजे से शुरू होगी।

आपको बता दें कि सदन के पहले दिन शिक्षक दल के सुरेश कुमार त्रिपाठी व दोनों उमा त्रिपाठी ने माध्यमिक विद्यालयों के विभिन्न शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन न मिलने का मामला उठाया कि जब तक सेवा शर्तें लागू नहीं होती तब तक कम से कम ₹25000 मासिक वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि करीब 3 लाख से अधिक शिक्षकों को जीवन जीने लगे वेतन तक नहीं मिल रहा है।

वही नेता सदन केशव प्रसाद मोदी ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन देने की जिम्मेदारी प्रबंध समिति की होती है। जबकि निर्दलीय समूह के राज बहादुर सिंह चंदेल एवं डॉ आकाश अग्रवाल ने भी वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को ₹15000 प्रति माह का भुगतान सीधे बैंक खाते में करने की मांग की इसको लेकर सभापति ने कार्य स्थगन अस्वीकार कर दिया।

कमाल राशिद खान ने RSS नाम लिखा संदेश, कहा – ”अगर संघ को मेरी जरूरत है, तो मैं जुड़ने को तैयार हूं”

बसपा ने सदन में उठाया लखीमपुर का मामला

मानसून सत्र के पहले दिन बहुजन समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद में लखीमपुर खीरी में पिछले दिनों दो दलित बेटियों के साथ दुष्कर्म किए जाने के बाद हत्या का मामला उठाया था बसपा सदस्य भीमराव अंबेडकर ने कहा कि हत्या पेड़ से लटका दिया इस घटना से खेत में आक्रोश है।

जबकि पुलिस अधीक्षक ने जांच से पहले ही प्रेम प्रसंग की बात मीडिया में कहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बेटियों के साथ दुष्कर्म की सच्चाई सामने आए उन्होंने पीड़ित परिवार को ₹10000000 की मदद व सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति की महिलाओं में नाबालिग बच्चियों को निशाना बनाया जा रहा है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दलित बच्चों की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में हमारी संवेदनाएं भी पीड़ित परिवार के साथ हैं

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: