
यूपी: शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानों में तैनात रहेंगे 25 हजार होमगार्ड जवान- धर्मवीर प्रजापति
विभिन्न थानों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग प्रदान करने हेतु आरक्षी के रिक्त पदों के
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने आज अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर 25 हजार होमगार्ड जवानों के लिए खुशखबरी का दिन है आज इन 25 हजार जवानों को विभिन्न थानों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग प्रदान करने हेतु आरक्षी के रिक्त पदों के सापेक्ष तैनात करने हेतु मुख्यमंत्री जी ने अपनी अनुमति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि यह 25 हजार होमगार्ड जवान कल से ड्यूटी पर पुनः जा सकेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर श्रम मंत्री राजभर ने वितरित की लाखों रुपये की धनराशि
धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि होमगार्ड जवानों को विभिन्न थानों में लगाए जाने की यह व्यवस्था वर्ष 2018 से शुरू की गई थी, जो वर्ष 2022 में समाप्त हो रही थी। उन्होंने बताया गृह विभाग से इस संबंध में पत्राचार के माध्यम से संपर्क किया तथा मुख्यमंत्री जी के समक्ष मैंने यह प्रस्ताव रखा, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति प्रदान कर दी।