यूपी: प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपर मुख्य सचिव गृह ने की समीक्षा, जारी किये अहम निर्देश…
प्रदेश में महिला अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है। तो वहीं दूसरी तरफ आए दिन महिला अपराध की
यूपी: प्रदेश में जहाँ मुख्यमंत्री योगी(CMYOGI) अपराध (crime)पर लगाम कसने की कोशिस है वहीँ दूसरी तरफ अब उनके अफसरों ने भी लगाम कसनी शुरू कर दी है | प्रदेश में महिला अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है। तो वहीं दूसरी तरफ आए दिन महिला अपराध(ladies crime) की खबरें सुर्खियां बन रही हैं। वहीं अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जिलों, रेंज व जोन में तैनात अधिकारियों से कहा है कि वे क्षेत्र का ज्यादा से ज्यादा भ्रमण करें।
जिलों, रेंज और जोन के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे। इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश ने अफसरों से कहा कि, थानों और गांवों में जाकर सही स्थिति का आकलन करें। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए रिस्पांस टाइम को और बेहतर करने के भी निर्देश दिए। और कहा, महिला और बाल अपराधों में लिप्त अपराधियों को पैरवी कर कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने जिला स्तर पर निगरानी समितियों की नियमित बैठकें कराने और चिह्नित माफिया और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। अपराधियों के खिलाफ चल रहे मुकदमों में जल्द चार्जशीट दाखिल करने और अधिकतम सजा दिलाने के लिए पैरवी करने को कहा। शासन स्तर से चिह्नित 50 माफिया पर हुई कार्रवाई की समीक्षा की जा रही है। अवस्थी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, 14 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में पिछली लोक अदालत के मुकाबले दो गुना वादों का निपटारा समझौते से कराने का प्रयास करें।