UP: प्रदेश में इन दो मंत्रियों को मिली Z plus केटेगरी की सुरक्षा
जेड कैटेगरी सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षा गार्ड होते हैं यह सभी गार्ड
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य के 2 कैबिनेट मंत्रियों की सुरक्षा में केंद्र सरकार ने जापा किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने खुफिया विभाग से मिले जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा तथा कानून मंत्री बृजेश पाठक की सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि बृजेश पाठक तथा दिनेश शर्मा दोनों को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। खुफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद केंद्र इन दोनों मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ाएं जाने की अनुमति दी है।
जाने क्या होती है जेड प्लस सुरक्षा
जेड कैटेगरी सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षा गार्ड होते हैं यह सभी गार्ड अत्याधुनिक हथियारों से लैस फोर्स वीआईपी की सुरक्षा देती है। सुरक्षा के अंतर्गत 10 आम स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहते हैं 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ 30 में 12 आर्म्स काट के कमांडो 2 वाचर शिफ्ट में तीन ट्रक ड्राइवर 24 घंटे मौजूद रहते हैं। बता दें कि देश में अब तक कुल 40 लोगों को जेड प्लस सुरक्षा दी जा रही है। सुरक्षा केंद्र जेनसियो की ओर से खतरे के आकलन के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा प्रदान की जाती है। इस रक्षा के अंतर्गत एनएसजी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और आईटीबीपी के जवान अलग-अलग वीआईपी को ब्लूबुक के आधार पर सुरक्षा देते हैं।