
यूपी: ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
सन् 1989-90 में हुए कश्मीरी पंडितों के पलायन का दर्द सामने लाने वाली
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम से मुलाकात की। सन् 1989-90 में हुए कश्मीरी पंडितों के पलायन का दर्द सामने लाने वाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने राजधानी स्थित मुख्यमंत्री आवास में कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
सीएम योगी से मुलाकात के दौरान अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल और सूचना निदेशक शिशिर सिंह भी मौजूद रहे। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल, अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने उनसे भी मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
सीएम योगी ने खुद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिल्म #TheKashmirFiles मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। नि:संदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा। ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।’
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पूरे देश में यह फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी कलाकारों की प्रशंसा की।