इटावा: उत्तर प्रदेश की राजनीति नीचे के बीच 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान शुरू एक बार फिर दिखाई देने लगी। बता दें कि चाचा शिवपाल एक बार फिर इटावा से दिल्ली चले गए। जानकारी के मुताबिक शिवपाल सिंह यादव नेताजी मुलायम सिंह के समक्ष बयां कर सकते हैं। हाल ही में समाजवादी पार्टी की हुई विधायक दल की बैठक में शिवपाल सिंह यादव को ना बुलाए जाने के चलते वह नाराज चल रहे हैं।
गौरतलब है कि चाचा भतीजे के बीच एक बार फिर शुरू हुई जंग के चलते कल लखनऊ में सपा गठबंधन के विधायकों की प्रस्तावित बैठक में शिवपाल सिंह यादव के शामिल होने को लेकर संशय बन गया है क्योंकि कल प्रातः 10:30 बजे से समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा गठबंधन के विधायकों की बैठक होना है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की सत्ता से बेदखल करने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ खड़े हो गए थे लेकिन नतीजे पर स्कूल नहीं आने से दोनों के बीच एक बार फिर दरार पड़ती नजर आ रही।