![](/wp-content/uploads/2022/07/gatha.jpg)
यूपी: देश फिर से बनेगा सोन चिरैया – योगी आदित्यनाथ
आदित्यनाथ ने कहा कि संगीत एक साधना और बिना भक्ति से शक्ति नहीं मिलती
लखनऊ: देश की आजादी के आंदोलन को गीतों से जन संग्राम बनाया अंग्रेज तक उन गानों सैलरी और उन्हें प्रतिबंधित कर दिया। गानों को लेकर एक बार फिर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने सुरों की ताज बांधी जिससे भारत के मुक्तिगाथा गूंजी।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यवाहक बताते हुए बोलो की उपस्थिति में सोन चिरैया संस्था की ओर से उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगीत एक साधना और बिना भक्ति से शक्ति नहीं मिलती। भक्ति नहीं होती तू गुलामी की जंजीरें तोड़ने में दिक्कतें होते हैं देश के पहले स्वतंत्र संग्राम को गडरिया विद्रोह कहां गया उसे वीर सावरकर ने प्रथम स्वतंत्र समर का नाम दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हर कोई अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने लगे तो देश फिर से सोने चिरैया बन जाएगा।
मुक्तिदाता आयोजन से संपन्न होकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोन चिरैया संस्था को राजभवन की ओर से 1000000 रुपए देने की घोषणा की ताकि देश से आयोजन हो सके। आनंदीबेन पटेल ने कहा कि देश की आत्मा उसकी लोक संस्कृत में समाहित है।
लोकगीत ओने जनमानस को प्रेरित करने का काम किया तुरंत आंदोलन में गीतों ने जन जागरण कहां काम किया लोकगीतों में सीधा संबंध लोग मन से होता है लोग के समिति में बसे उन गीतों को संरक्षित करने की जरूरत है।