यूपी: कोरोना के चलते स्थगित किया जायेगा टीईटी 2020 परीक्षा
कोरोना संक्रमण के चलते शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2020 स्थगित किया जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने टेट स्थगित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरबी सिंह ने बताया कि परीक्षा स्थगित करने का प्रस्ताव मिला है। इस पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है।
यह भी पढ़ें: यूपी : अब 17 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ गया लॉकडाउन
इसका आदेश एक-दो दिन में जारी किया जाएगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 मई से टीईटी के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं। जबकि 25 जुलाई को परीक्षा प्रस्तावित थी। चतुर्वेदी ने प्रस्ताव में कहा है कि संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए टेट के आवेदन भराने से लेकर उनका सत्यापन कराने और परीक्षा की तैयारियां करना संभव नहीं है।
वहीं कोरोना का कहर यूपी में रविवार का दिन राहत भरा रहा। नए मरीजों की संख्या कमी आई तो ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ गया। रविवार को कुल 23333 नए कोविड-19 पॉजिटिव मिले। साथ ही 34636 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए। कुल 296 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। अप्रैल में कोरोनो के अधिकतम मरीज मिलने के बाद से 09 मई तक लगभग 77 हजार संक्रमित मरीज कम हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी: योगी सरकार गरीब बुजुर्गों को अगले महीने खाते में भेजेगी 60 लाख पेंशन
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1503490 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 1254045 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 15464 मरीजों की मौत हुई है। अब प्रदेश में 233981 एक्टिव मरीज बचे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शनिवार को 229186 टेस्ट किए गए। इनमें 1.11 लाख से अधिक आरटीपीसीआर तकनीक से नमूने जांचे गए। इस समय 174892 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।