
TrendingUttar Pradesh
UP: गर्मी का सितम शुरू, वाराणसी में तापमान पहुंचा 36°C
तापमान 25°C तक चुका है। वहीं, ह्यूमिडिटी 83% तक रिकॉर्ड की गई है।
वाराणसीः इस बार मार्च महीने में ही गर्मी का कहर अब दिखने लगा है। काशी में सुबह सात बजे की धूप भी अब लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रही है। दोपहर में धूप तेज हो जाने से शरीर झुलसने लगा है। अप्रैल, मई, जून और जुलाई अभी बाकी है और गर्मी अभी से सितम ढाने लगी है।
काशी में औसत तापमान 25°C तक चुका है। वहीं, ह्यूमिडिटी 83% तक रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा, होली के दिन काशी का अधिकतम तापमान 35.8°C तक गया था। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मार्च में ही ये तापमान 40°C को पार कर जाएगा। अभी तापमान सामान्य से 2°C ज्यादा है। यदि ये 4.5°C ज्यादा होती है तो इसे ‘गर्मी की लहर’ घोषित कर दिया जाएगा। मार्च में तेज गर्मी की शुरुआत हुई है, ये आगे और हालत खराब करने वाली है। गंगा के मैदानी इलाकों में गर्मी हर साल से कुछ ज्यादा ही पडेगी।
BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिन में गर्मी और भी काफी तिलमिलाने वाली है। प्रोफेसर श्रीवास्तव ने कहा कि हो सकता है कि एक-दो दिन बाद हवा चले। इससे स्थानीय चक्रवात की तरह भी कहीं-कहीं देखा जा सकता है।