
यूपी: पर्व-त्योहार को लेकर सीएम योगी का सख्त निर्देश, बोले- अराजकतत्वों पर करें कार्रवाई
वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आने वाले पर्व-त्योहारों में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
अप्रिय घटनाओं के दोषियों को जल्द से जल्द दिलाई जाए सजा
सीएम योगी ने अधिकारीयों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath ) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी मंडल, जोन और रेंज के पुलिस कमिश्नरेट और जनपदों के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आने वाले पर्व-त्योहारों में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। आगामी कुछ दिनों में विजयादशमी, दशहरा, बाल्मीकि जयंती, बरावफात, दीपावली और छठ आदि महत्वपूर्ण पर्व व त्योहार हैं। यह समय संवेदनशील है और ऐसे में 24×7 अलर्ट मोड में रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पुलिस को फुट पेट्रोलिंग बढ़ानी होगी और महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।
ब्रेकिंग : मेडागास्कर में भारत के अगले राजदूत बने बंडारू विल्सनबाबू
अप्रिय घटनाओं के दोषियों को जल्द से जल्द दिलाई जाए सजा
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के बीच अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए। गांव व शहर में तय रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति होनी चाहिए। प्रदेश, कमिश्नरी और रेंज स्तर पर कंट्रोल रूम सक्रिय किए जाएं। एडीजी कानून व्यवस्था द्वारा प्रदेश स्तर पर निगरानी की जाए।
उन्होंने कहा कि सभी पर्व व त्योहार शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों के मद्देनजर सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। सीएम योगी ने ये भी कहा कि पूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कुछ जिलों में कतिपय अप्रिय घटनाएं हुई हैं, इनके दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी अभियोजन सुनिश्चित किया जाए। फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए जल्द से जल्द न्याय हो।