यूपी एसटीएफ ने पकड़े नकल के ‘मास्टर प्लानर्स’, 40 हजार में कराते थे नकल
ये मास्टर प्लानर्स परीक्षा सेंटर्स से सेटिंग करते थे और फिर असली कैंडिडेट्स की सीट पर बैठ जाते थे। इसके अलावा, जो कैंडिडेट्स खुद एग्जाम देना चाहते थे, उन्हें नकल के लिए पर्चियां और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दी जाती थी।
लखनऊ : बीते दिन उत्तर प्रदेश में PET 2021 एग्जाम आयोजित किए गए थे। इस दौरान परीक्षा में नकल के मामले भी देखने को मिले हैं । हाल ही में, यूपी एसटीएफ इलाहाबाद ने नकल करने वाली एक गैंग को दबोच लिया है। इन मास्टर प्लानर्स को उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले से पकड़ा गया है, जिसमें 3 सरगना और एक सॉल्वर शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि सरगना राहुल सिंह, अभिषेक सिंह और उदय शंकर सिंह इलाहाबाद से ही हैं और सॉल्वर पंकज कुमार बिहार के रोहतास जिले भगवानपुर का रहने वाला है। यूपी पुलिस ने जांच में पाया कि इन आरोपियों के पास नकल करने के लिए कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस थे।
ये मास्टर प्लानर्स परीक्षा सेंटर्स से सेटिंग करते थे और फिर असली कैंडिडेट्स की सीट पर बैठ जाते थे। इसके अलावा, जो कैंडिडेट्स खुद एग्जाम देना चाहते थे, उन्हें नकल के लिए पर्चियां और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दी जाती थी।
एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 4 ब्लूटूथ माइक डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक सिम कार्ड डिवाइस और छह फोन बरामद किए। इसके अलावा, PET Question Papers, ओएमआर शीट की फोटो कॉपी, ओएमआर शीट की कैंडिडेट कॉपी, एक कोषागार प्रति, एडमिट कार्ज की फोटो कॉपी, नकली आधार कार्ड, स्कूटी, एसबीआई के ब्लैंक चेक, 43 स्क्रीन शॉट और एक पैन कार्ड भी मिला है।
जानकारी के अनुसार कि ये सॉल्वर परीक्षा सेंटर्स से सेटिंग करते थे और फिर असली कैंडिडेट्स की सीट पर बैठ जाते थे। इसके अलावा, जो कैंडिडेट्स खुद एग्जाम देना चाहते थे, उन्हें नकल के लिए पर्चियां और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दी जाती थी। ये आरोपी दूसरी शिफ्ट में बनारस और कानपुर में भी चीटिंग का प्लान कर रहे थे। इससे पहले ही गिरोह पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थि विसर्जन बनारस व अयोध्या के घाटों में होगा